[t4b-ticker]

राजस्थान में बिजली हुई महंगी, 24 लाख उपभोक्ताओं से वसूल रहे इतने रुपए

राजस्थान में बिजली हुई महंगी, 24 लाख उपभोक्ताओं से वसूल रहे इतने रुपए

जयपुर राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है। तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिरिक्त भार जोड़ दिया है। हाल में आए बिलों में 13 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज जोड़ दिया गया है। इस वजह से कई उपभोक्ताओं के बिल 60 से 350 रुपए तक बढ़ गए हैं।

खास बात ये है कि रेगुलेटरी सरचार्ज पहले से लागू होने के बाद भी फ्यूल सरचार्ज की वसूली बंद नहीं हुई है। कंपनियों ने अब पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की रिकवरी शुरू कर दी है। यह वही राशि है, जो साल 2022 से 2024 की अंतिम तिमाही का बकाया बताया जा रहा है।

24 लाख उपभोक्ताओं के बिल में जोड़ा गया
जब उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम अधिकारियों से बात की तो पता चला कि करीब 24 लाख लोगों के बिलों में यह सरचार्ज शामिल किया गया है। इनमें वे उपभोक्ता शामिल हैं, जिनसे पहले यह बकाया नहीं लिया गया था।

अधिकारियों का कहना है कि इनमें से भी कुछ श्रेणियों का भार सरकार सब्सिडी के रूप में वहन कर रही है। दूसरी तरफ, 7 पैसे प्रति यूनिट वाला स्पेशल फ्यूल सरचार्ज पहले से अलग से लगाया जा रहा है, जो अभी जारी है।

नए टैरिफ आदेश में सभी उपभोक्ताओं पर एक रुपए प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि डिस्कॉम्स पर मौजूद करीब 50 हजार करोड़ रुपए के रेगुलेटरी एसेट्स का बोझ कम किया जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, इसी रेगुलेटरी सरचार्ज में बेस फ्यूल सरचार्ज की राशि शामिल की जाएगी। इसके बाद जितना बकाया बचेगा, वही अलग से वसूला जाएगा। इससे यह साफ हो गया है कि आगे चलकर फ्यूल सरचार्ज अलग से जुड़कर बिलों में नहीं आएगा। पर टैरिफ आदेश लागू होने से पहले वाली बकाया राशि निकालकर कंपनियों ने अब वसूली शुरू कर दी है।

Join Whatsapp