
करंट की चपेट में आने से बिजली श्रमिक की मौत,ग्रामीणों ने दिया धरना





करंट की चपेट में आने से बिजली श्रमिक की मौत,ग्रामीणों ने दिया धरना
बीकानेर। छारगढ कस्बे के भारत माला सडक़ बिजली विभाग के सामने जगदीश पुत्र मानाराम बावरी उम्र 35 वर्ष निवासी छारगढ़ बिजली की लाईन का काम ठेकेदार के साथ कर रहा था। पोल लगाते समय पास की लाईन करंट प्रभावित होने से करंट लगने से मौत हो गई। सोमवार को कार्यलय खुलते ही एसडीएम कार्यालय के सामने मृतक के पिता मानाराम, रूपाराम, मोटाराम बावरी सहित परिजनों के साथ पूर्व सरपंच हरीकिशन जोशी, पूर्व सरपंच नारायण राम खीलेरी, पूर्व सरपंच सांवरमल नावरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मदन मोहन ज्याणी, ओमप्रकाश मेघवाल, जुगल किशोर शर्मा, भगवाना राम प्रजापत, देवीलाल बिश्नोई, आदूराम ओलाणिया, रामकुमार शियाग, यासीन मलिक सहित बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित बच्चों के नाम 50 लाख रुपये व बालिग होने पर सरकारी देने की मांग का ज्ञापन एसडीएम राजेंद्र कुमार भींचर को सौंपकर धरने पर बैठ गये। दोपहर बाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार मीणा, आरडीएसएस के अधिशासी अभियंता विजय सिंह मीणा, एलएनटी कपनी के सुपर वाइजर हरीश कुमार छारगढ़ कनिष्ठ अभियंता लव कुमार पहुंचे व एसडीएम राजेन्द्र कुमार भींचर ने प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर दोनों पक्षों से वार्ता शुरू की जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र मुताबिक मांगे बताई जिसमें 5 लाख रुपये ठेकेदार, 5
लाख रूपये बिजली विभाग व 15 लाख रुपये एल एन टी कपनी कुल 25 लाख रूपये मृतक के बच्चों के एफडी करवाने व कपनी द्वारा मृतक के चारों बच्चों की शिक्षा का खर्चा वहन करने की सहमती बनी।

