
बिजली के तार टूटकर गिरे मकान पर, 11 लाख का नुकसान, देखें तस्वीरें






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के कुंभासर गांव में शुक्रवार दोपहर को बिजली के तार टूटकर मकान पर गिर गए। जिससे घर में निर्मित दो झोंपड़े व एक नीरे की कराही में आग लग गई। इस आग से झोंपड़ों रखा 20 क्विंटल मोठ, 8 क्विंटल ग्वार, तीन क्विंटल बाजरी व 100 मण पशु चारा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कुंभासर गांव निवासी भंवरलाल पुत्र शंकरलाल ब्राह्मण के घर पर यह आग लगी। इस आग से अनुमानित ग्यारह लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। उठती आग की लपटों को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर आ पहुंचे। हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास किए लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थिति को देखते हुए नोखा से फायरब्रिगेड को इत्तला दी गई। नोखा से दमकल पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली के झूलते तारों को लेकर विभाग को कई बार सूचित कर दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग के लापरवाही के वहज से इतना बड़ा नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस आगजनी में जनहानि नहीं हुई।


