
ट्रक की टक्कर से टूटा विद्युत पोल, बड़ा हादसा टला






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन गांव में एक बड़ा हादसा होते होते टला है। जानकारी के अनुसार महाजन गांव के अर्जुनसर के रेलवे क्रांॅसिग के पास एक ट्रक ने विद्युत पोल को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी जिससे विद्युत पोल टूटा गया और पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। गनमति रही कि ये पोल किसी पर गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के समय विद्युत चालू थी बाद में बंद करवाई गई। जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे है।


