Gold Silver

अचानक तेज आए वोल्टेज के कारण लोगों के घरों में विद्युत उपकरण जले

बीकानेर। लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के क्षेत्र वार्ड नं. 61 में अचानक अत्यधिक वोल्टेज के चलते कई घरों के उपकरण जल जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में पूर्व पार्षद और भाजपा नेता गिरीराज जोशी ने बताया कि अचानक हाई वोल्टेज के चलते कई घरों के उपकरण जल गए। जिस पर तुरंत प्रभाव से बिजली को बंद करवाया गया और कंपनी को सूचना दी गयी। जिसके चलते बिजली कंपनी के अधिकारियों को तुरंत फोन कर मौके पर बुलाया गया और निरीक्षण करवाया गया। जोशी ने बताया कि जिन घरों में नुकसान हुआ है। उन घरों का निरीक्षण करवाया गया है। क्षेत्र के घरों में कूलर, टीवी, एसी सहित कई तरह के उपकरण जल गए। अधिकारियसों की जांच में पाया गया कि हाई वोल्टेज के कारण ही उपकरण जले हैं। जोशी ने बताया कि मांग की गई है कि जिन-जिन उपभोक्ताओं के नष्ट हुए उपकरण हैं उनको उचित मुआवजा मिले।

Join Whatsapp 26