Gold Silver

बिजली के तारों ने फेरा अरमानों पर पानी,फसल जलकर राख

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में एक किसान की पक्की पकाई फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार चक एक बीडी में किशनाराम पुत्र गज्जाराम मेघवाल की कणक की फसल पर 3 फेस के तार टूटकर गिर गये। इससे उसकी पक्की पकाई फसल जल गई। बताया जा रहा है कि इससे उसे हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। हालांकि इस संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों को इतला भी दी गई। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने मौका स्थल का मुआयना नहीं किया। इस घटना के बाद किसान के रो रोकर बुरा हाल है।

Join Whatsapp 26