Gold Silver

बीकानेर: शुरू हुई एक ओर इलेक्ट्रिक ट्रेन, इस रूट पर होगी संचालित

बीकानेर। दिल्ली-सराय रोहिल्ला के बाद बीकानेर मंडल से दूसरी इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन बीकानेर-हावड़ा गुरुवार को बीकानेर स्टेशन से कोलकाता के लिए रवाना हुई। ट्रेन संख्या 12372 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस वीकली है। यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ही बीकानेर पहुंची थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि इस ट्रेन से पहले डेली बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना किया था। उन्होंने बताया कि बीकानेर से हावड़ा चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे थे। उन्होंने बताया कि बीकानेर से हावड़ा चलने वाली ट्रेन संख्या 12372 गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होती है।

Join Whatsapp 26