
बालकनी के टच हो रही थी बिजली की लाइन,चपेट में आने से व्यक्ति की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
करंट की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ की है। जहां पर 24 नवम्बर को करंट लग गया और मौत हो गयी। इस संबंध में मृतक के पिता सोहनलाल पुत्र दुलीचंद नाथ ने मकान मालिक व बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र नरेन्द्र की मृत्यु मकान मालिक व बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई। 11 हजार केवी की लाइन मकान की बालकनी से टच होने के कारण नरेन्द्र को करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मकान मालिक छत्तरगढ़ निवासी श्रीकिशन पुत्र गोपीराम व बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


