Gold Silver

बीकानेर: इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई यह ट्रेन

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में इलेक्ट्रिक इंजन की बढ़ती संख्या के बीच रविवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.25 बजे रवाना होती है, जो इंदौर सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचती है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि बीकानेर मंडल को पिछले दो महीनों में छह इलेक्ट्रिक इंजन मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि नया टाइम टेबल जारी होने से इलेक्ट्रिक इंजन वाली गाड़ियों को और गति मिली है। अब बीकानेर रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलने वाली ट्रेनों की संख्या छह हो चुकी है।

Join Whatsapp 26