Gold Silver

बीकानेर : इस रूट पर पहली बार 110 की स्पीड से दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

बीकानेर : इस रूट पर पहली बार 110 की स्पीड से दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

बीकानेर। रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य में मंगलवार को एक और उपलब्धि हासिल हो गई। बीकानेर मंडल के लालगढ़ स्टेशन से नोखड़ा स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहली बार 110 की स्पीड से ट्रेन दौड़ी। इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का निरीक्षण करने जयपुर से पहुंची अधिकारियों की टीम ने कहा कि इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य सफल रहा। भविष्य में इस रूट पर अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ गाड़ियां चल सकेंगी। मंगलवार को लालगढ़ से नोखड़ा स्टेशन के स्टेशन खंड का 83.14 रूट किलोमीटर एवं 96.39 ट्रैक किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के राजेश मोहन ने निरीक्षण किया। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से नोखड़ा स्टेशन से बीकानेर स्टेशन तक सेक्शनल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया, जो अधिकारियों के अनुसार सफल रहा। इस अवसर पर राजेश मोहन ने बीकानेर स्टेशन से नोखड़ा स्टेशन के बीच स्थित एलसी गेट नं 136, एलसी गेट नम्बर- 10, लालगढ़ स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, ट्रैक्शन सब स्टेशन एवं यार्ड का निरीक्षण तथा कर्व किलोमीटर 0/2-2/8 एवं कर्व किलोमीटर नंबर 27/6-28/3 का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने नाल हाल्ट स्टेशन, एनएक्स पावर सब स्टेशन, 32 केवी ओवर हेड पावर लाइन, 11केवी ओवर हेड पावर लाइन, कोलायत स्टेशन तथा ब्रिज नंबर 14 का निरीक्षण किया। स्पीड ट्रायल के दौरान प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के राजेश मोहन, मुख्य परियोजना निदेशक, रेल विद्युतीकरण जयपुर के राजेश कुलहरि, अपर मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर के रूपेश कुमार, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर जगदीश चौधरी, मुख्य इंजीनियर (टी) के एल मीना, मुख्य संकेत इंजीनियर अशोक मौर्या, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज, अजय कुमार शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) एल डी गौतम, उप मुख्य इंजीनियर (सिविल) गजराज जैन, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर भगत सिंह चौधरी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) बीकानेर मंडल के आदित्य लहगा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल के अधिकतर रेलवे ट्रैक इलेक्ट्रिक लाइनों से जुड़ चुके हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन से छह रेलगा​िड़यां इलेक्ट्रिक इंजन के साथ संचालित भी होने लगी हैं।

Join Whatsapp 26