Gold Silver

प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन में एक दिन होंगे चुनाव

खुलासा न्यूज, जयपुर। प्रदेश के करीब 1 लाख वकीलों का प्रतिनिधित्व करने वाली बार एसोसिएशनों में अब एक साथ चुनाव होंगे। राजस्थान हाईकोर्ट ने इसका दिन तय कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह की खंडपीठ ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि अब प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन में दिसंबर के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को वोटिंग होगी। इसके अगले दिन शनिवार को काउंटिंग होगी। बता दें कि प्रदेश में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान से करीब 250 बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड हैं। इसमें हाईकोर्ट से लेकर प्रदेश की सेशन कोर्ट, ट्रिब्यूनल्स, आयोगों की बार सहित अन्य बार एसोसिएशन शामिल हैं। प्रदेश में करीब 1 लाख 4 हजार एडवोकेट बीसीआर से रजिस्टर्ड हैं।

Join Whatsapp 26