Gold Silver

बीकानेर क्षत्रिय सभा के हो रहे चुनाव, अध्यक्ष पद हेतु केपसा एवं नोखड़ा ने किये आवेदन

बीकानेर। बीकानेर में तीर्थम्भ स्थित बीदासर हाउस राजपूत विश्राम गृह में आज क्षत्रिय सभा की कार्यकारिणी की चुनाव सम्बन्धी प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव अधिकारी सर्व सम्मति से एड. विशालसिंह न्यांगल को नियुक्त किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष पद हेतु करण प्रताप सिंह सिसोदिया केपसा एवं रणबीर सिंह नोखड़ा दो लोगों ने आवेदन किया है।
तेहनदेसर के मुताबिक आज नामांकन का आखिरी दिन था, अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, 15 मार्च को आवेदन पत्रों की चुनाव अधिकारी गहनता से जांच करेंगें, 16 मार्च को नाम वापसी का आखिरी दिन है एवं 21 मार्च को क्षत्रिय सभा की आम सभा का आयोजन रखा गया है।
दो अध्यक्षों के आवेदन के साथ केपसा को क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है, रणबीर सिंह नोखड़ा को भी केपसा खेमे का आदमी माना जाता है ऐसे में अब अध्यक्ष पद की आधिकारिक घोषणा ही शेष है बाकी सोशल साइट पर केपसा को शुभकामनाएं देने वालों में समाज के युवा अग्रणीय है।
करण प्रताप सिंह सिसोदिया श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष है, गंगा गोल्डन जुबली क्लब के चैयरमेन है और अब क्षत्रिय सभा के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी भी केपसा को मिलने की पूरी संभावना है।
इस मौके पर एड. बिहारीसिंह लीलकी, पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल, जयसिंह हाड़ला, जितेन्द्र सिंह राजवी, डॉ. भगवान मेड़तिया, केडी सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह गाजुसर, गोवर्धन सिंह लुहारकी, भाजपा जिला मंत्री जुगलसिंह बेलासर, विजेन्द्र सिंह गीगा

Join Whatsapp 26