[t4b-ticker]

इस दिन होंगे बार एसोसिएशन बीकानेर अध्यक्ष पद के चुनाव

इस दिन होंगे बार एसोसिएशन बीकानेर अध्यक्ष पद के चुनाव
बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन प्रक्रिया के लिये शिड्यूल जारी कर दिया गया है। बार एसोसिएशन, बीकानेर चुनाव कमेटी द्वारा चुनाव प्रक्रिया के लिये विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात् चुनाव कमेटी ने अगवत करवाया कि वर्ष 2025-26 के लिये मतदाता सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी चन्द्रप्रकाश कुकरेती ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम में तहत 8 व 9 दिसम्बर को नामांकन पत्र दोपहर एक बजे से चार बजे तक नई कोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी में भरे जा सकेंगे। आए हुए नामांकन पत्रों की जांच 10 दिसम्बर को की जाएगी। इसी दिन नाम वापसी की जा सकेगी। आवश्यकता पडऩे पर 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से एक बजे तथा 1.30 बजे से 4.30 बजे तक मतदान होगा। जिसके तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। मतदान पूर्व की भांति बार रूम सं. 1 में पुराना कोर्ट परिसर में सम्पन्न किये जायेंगे।

Join Whatsapp