चुनाव ड्यूटी अब आसानी से नहीं होगी निरस्त, नहीं चलेगा कोई बहाना

चुनाव ड्यूटी अब आसानी से नहीं होगी निरस्त, नहीं चलेगा कोई बहाना

नागौर। अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। चुनाव में ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए कुछ अधिकारी और कर्मचारी तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं। वे इसके लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। कोई बीमारी का कारण बता रहा है तो किसी ने शादी के चलते जिला निर्वाचन कार्यालय में चुनाव ड्यूटी से नाम काटने के लिए अर्जी दी है।
राजस्थान चुनाव 2023: खंडार विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर हुई साफ, पुराने चेहरे फिर होंगे आमने-सामने
इधर, जिला निर्वाचन विभाग ने भी चुनाव ड्यूटी निरस्त करवाने के लिए ऐसे मापदंड तय किए हैं कि कोई भी आसानी से अपनी ड्यूटी निरस्त नहीं करवा सकेगा। बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से बचने का प्रयास करने वालों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने जेएलएन अस्पताल के पीएमओ की अध्यक्षता में एक मेडिकल बोर्ड गठित किया है, जिसकी जांच के बाद ही आगे का निर्णय किया जाएगा। रिपोर्ट सही पाए जाने पर ही बीमार कर्मचारी व अधिकारी को चुनाव में ड्यूटी करने से मुक्ति मिलेगी।
गौरतलब है कि राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव का मौसम है। ऐसे में जिले के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है। अब ड्यूटी निरस्त करवाने के लिए सैकड़ों आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंच रहे हैं।
ऐसे को नहीं लगाना चाहते जो चुनाव में मुस्तैद नहीं
चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के लिए आवेदन देने वालों को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ड्यूटी से मुक्त किया जाएगा। लेकिन अधिकारी ऐसे किसी कर्मचारी को भी ड्यूटी पर नहीं लगाना चाहते जो चुनाव में मुस्तैद नहीं रहें। इसलिए निर्वाचन विभाग कुछ कर्मचारियों को अतिरिक्त में रखना चाहता है, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनको कहीं भी भेजा जा सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |