चुनाव आयोग ने शिक्षकों के तबादले किये निरस्त - Khulasa Online चुनाव आयोग ने शिक्षकों के तबादले किये निरस्त - Khulasa Online

चुनाव आयोग ने शिक्षकों के तबादले किये निरस्त

बीकानेर। शिक्षा विभाग न टीचर्स व कर्मचारियों के ट्रांसफर्स की जो लिस्ट जारी की थी, उनमें छह जिलों के तबादलों में कुछ ही घंटों में निरस्त हो गए हैं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल को आदेश दिए हैं।
दरअसल, जयपुर, जोधपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर व सिरोही में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव होने जा रहे हैं। इन जिलों में तबादले को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने आदेश में कहा है कि ट्रांसफर के लिए आयोग से किसी तरह की कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी। ऐसे में ये तबादले लिस्ट स्पष्ट रूप से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
आयोग ने कहा है कि इन छह जिलों से अन्य जिलों में किए गए सभी ट्रांसफर और अन्य जिलों से इन छह जिलों में किए गए सभी ट्रांसफर, इन जिलों के अंदर ही एक से दूसरे स्कूल या कार्यालय में किए गए ट्रांसफर भी आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में इन सभी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया है। साथ ही चुनाव आचार संहिता काल में भविष्य में कोई ट्रांसफर चुनाव आयोग की स्वीकृति के बगैर नहीं करने के आदेश भी दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी तबादला आदेशों में स्पष्ट लिखा गया था कि इन छह जिलों के टीचर्स को चुनाव आचार संहिता के बाद ही कार्यमुक्त व कार्यग्रहण करवाया जायेगा। चुनाव आयोग ने इसे अस्वीकार करते हुए ट्रांसफर निरस्त ही कर दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26