रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार

रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार

खुलासा न्यूज। चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम रोडवेज की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गवर्नमेंट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस ने बाइक सवार को भी टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार भी घायल हो गया। तारानगर पुलिस के अनुसार रोडवेज की टक्कर से वार्ड एक निवासी चुन्नी देवी (60) की मौत हो गई। चुन्नी देवी भीख मांगकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। हादसे की सूचना परिजनों को मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। बुजर्ग मां की मौत की खबर सनुकर रूलाई फूट पड़ी। पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज की बस तारानगर से साहवा जा रही थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |