
बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, गंभीर रुप से घायल, सिर में आए टांके




बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, गंभीर रुप से घायल, सिर में आए टांके
बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने तथा सोने कीमूरत छीन ले जाने का मामला सामने आया है।परिवादिया सुगनी देवी पत्नी रामप्रताप, उम्र 72 वर्ष, जाति जाट, निवासी आशाणी बास पलाना ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब 11:30 बजे उसके देवर की मृत्यु के छठे दिन की रस्म चल रही थी। इसी दौरान जेठाराम पुत्र सुरजाराम,मालाराम पुत्र जेठाराम, राकेश पुत्र जेठाराम, सुंदरलाल पुत्र जेठाराम, राम त्यारी पत्नी आईदाना राम तथा हडमानाराम के बेटे सहितसभी रामदेव जी मंदिर के पास से आए और गाली-गलौच करने लगे।मना करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और सुगनी देवी के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसके सिर में छह टांकेआए। शोर सुनकर घरवाले बचाने आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसके सोने के पांच फुलड़े, जो मिनिए की माला में पिरोए हुए थे, वे भी आरोपी साथ ले गए।पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




