
बुजुर्ग झूला फांसी के फंदे पर,गंगाशहर थाने का है मामला






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि सुजानदेसर स्थित गहलोत पाईप फैक्ट्री के पीछे एक प्लॉट में बने कमरे में अकेले रहने वाले 65 वर्षीय रूपाराम पुत्र फूसाराम फांसी के फंदे पर फूल गया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पीबीएम के मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि रूपाराम के बच्चे चोपड़ा बाड़ी में रहते है। पिछले दो दिनों से रूपाराम के घर नहीं आने पर उनका लड़का सुजादेसर स्थित प्लॉट पर पहुंचा और कमरे का दरवाजा खटखटाया। नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा तो उसके होश उड़ गये। जानकारी मिली है कि रूपाराम की दीमागी हालत ठीक नहीं थी।


