दस दस घंटे अघोषित बिजली कटौती से बुजुर्ग लोगों की हो रही मृत्यु - Khulasa Online दस दस घंटे अघोषित बिजली कटौती से बुजुर्ग लोगों की हो रही मृत्यु - Khulasa Online

दस दस घंटे अघोषित बिजली कटौती से बुजुर्ग लोगों की हो रही मृत्यु

मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे आंदोलन
दस दस घंटे अघोषित बिजली कटौती से बुजुर्ग लोगों की हो रही मृत्यु
बीकानेर। पिछले दस दिनों से बीकानेर शहर व उसके पास पास के इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। एक तरफ गर्मी की मार तो दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती से चारों तरफ त्राही-त्राही मच गई है। मेघसिंह हिम्मटसर पूर्व अध्यक्ष देहात कांग्रेस कमेटी नोखा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर अवगत कराया कि नोखा में भयंकर गर्मी की मार व विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से गडबड़ाई गई है गांवों में लगातार 10 से 12 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है जिससे बुजुर्ग बीमार हो रहे है और उनकी मौतें भी हो रही है। अगर देखा जाये तो गांव हिम्मटर में पिछले पांच दिनों में करीब आठ लोगों की मृत्यु हो गई है।
रामी, पाना देवी, रामेश्वरी, जेठमल, श्याम सुंदर, घासीलाल, पूर्णराम, कानाराम इन लोगों की मृत्यु हो गई है। ऐसे ही हाल हिम्मटसर के ही नहीं हर गांव में गर्मी की वजय से लोग मर रहे है। पत्र में बताया कि अगर समय रहते बिजली व्यवस्था सूचारु नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे व धरने पर बैठेगें। अत: जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर बिजली की व्यवस्था को तुरंत सूचारु करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26