बुजुर्ग की हत्या, सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान, पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में

बुजुर्ग की हत्या, सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान, पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर में हवाई पट्टी के पास विनायक नगर में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त स्थानीय निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम सींवर के रुप में हुई। शव की सूचना कोतवाली थाने में दी गई। शव मिलने की सूचना पर कोतवाल मनीष देव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव मिलने वाली जगह सदर थानांतर्गत होने के चलते सदर थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसपी नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसपी सुमित कुमार व डीएसपी नारायण बाजिया के अनुसार, सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सीआई अजय कुमार के अनुसार मृतक तुलसीराम शाम 7 बजे अपने बेटे रामकिशोर निवासी शास्त्री नगर से मिलकर विनायक नगर के लिए रवाना हुआ था। उसके पास बाजार से खरीदा हुआ कुछ सामान भी था। मृतक के शव के पास से उसकी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला होने से मौत हुई है। इसके अलावा मृतक के दोनों हाथों की अंगुलियों पर भी जख्म के निशान हैं। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |