बेटी के पास आई बुजुर्ग मां हुई लापता, ढूंढने में करें सहयोग

बेटी के पास आई बुजुर्ग मां हुई लापता, ढूंढने में करें सहयोग

बेटी के पास आई बुजुर्ग मां हुई लापता, ढूंढने में करें सहयोग

बीकानेर। बेटी के पास आई एक बुजुर्ग मां बीतीरात को घर से बिना बताये निकल गई। जिसको लेकर परिजन काफी परेशान है। घटना सदर थाना क्षेत्र के सिविल लाईन की है। जहां अलवर के बहरोड़ निवासी 70 वर्षीय मूलीदेवी पत्नी स्वर्गीय ताराचंद गुजुर्ग दो दिन पूर्व बीकानेर सीविल लाइन रह रही अपनी बेटी के पास आई थी। बीतीरात को मूलीदेवी बिना कुछ बताये घर से चली गई। अलसुबह करीब चार बजे बेटी व परिवारजनों को पता चला तो आसपास ढूंढा, लेकिन मूली देवी नहीं मिली। मूली देवी के परिजनों ने बताया कि नीला लहंगा, लाल ओढऩी ओढ़ रखी है। मानसिक रूप से बीमार है, जिसकी दवाई भी चल रही है। अगर किसी को मूली देवी नजर आए आए या फिर मिले तो इस नंबरों 9460001838 पर संपर्क कर सूचना देवें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |