
बीकानेर: लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी




बीकानेर: लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्टेशन के मुख्य दरवाजे के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। शव को देखकर यात्रियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अल मदद वेलफेयर संस्था के सेवादारों की सहायता से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।




