बिल्डिंग रिपेयर करते समय बुजुर्ग ऊंचाई से गिरा, मौत

बिल्डिंग रिपेयर करते समय बुजुर्ग ऊंचाई से गिरा, मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले के श्रीबिजयनगर में हरिपुरा रोड स्थित एक पुरानी स्कूल बिल्डिंग की रिपेयरिंग करने के दौरान गिरने से बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गई। हादसा दोपहर में हुआ। बुजुर्ग मजदूर यहां पिछले कुछ दिन से काम कर रहा था। यहां एक पुरानी स्कूल बिल्डिंग की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही बुजुर्ग मजदूर का बेटा और अन्य परिचित मौके पर पहुंच गए। श्रीबिजयनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव हरिपुरा का रहने वाला बुजुर्ग मजदूर जीतराम (62) रविवार को अन्य दिनों की तरह श्रीबिजयनगर के हरिपुरा रोड पर एक बिल्डिंग रिपेयरिंग के काम पर आया था। वह मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता था। उसने सुबह से बिल्डिंग रिपेयरिंग के काम में सहयोग करना शुरू कर दिया। वह लकड़ी की सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर ऊंचाई पर काम करने लगा। इसी दौरान सीढ़ी असंतुलित हुई और वह पहली मंजिल पर आ गिरा।

इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने संभाला। उन्होंने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर श्रीबिजयनगर थाने के एएसआई सहीराम पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और आसपास काम कर रहे लोगों से जानकारियां जुटाई। जानकारी मिलते ही गांव हरिपुरा से जीतराम की पत्नी और बेटा मौके पर पहुंचे। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |