
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना आज सायं करीब सवा चार बजे के आसपास पलाना रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त भंवरराम पुत्र बिशनाराम उम्र 50 निवासी मक्कासर के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पुत्री के साथ हनुमानढ़ से जोधपुर जा रहा था। पलाना में पानी के लेने के लिए ट्रेन से उतरा था। वापस ट्रेन में चढऩे के दौरान पीछे वाली ट्रेन के चपेट में आ गया। सूचना पर समाजसेवी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |