
एलआईसी पॉलिसी के नाम पर बुजुर्ग से 1.35 लाख की ठगी, दिया 7 लाख रिटर्न का झांसा




एलआईसी पॉलिसी के नाम पर बुजुर्ग से 1.35 लाख की ठगी, दिया 7 लाख रिटर्न का झांसा
खुलासा न्यूज़| एलआईसी (LIC) की पॉलिसी कराने का झांसा देकर बुजुर्ग से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 10 साल में 7 लाख रुपये का रिटर्न मिलने का लालच देकर 1.35 लाख रुपये हड़प लिए और अब पैसे लौटाने से साफ इनकार कर रहा है। मामला श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर क्षेत्र का है। एसीजेएम कोर्ट, पदमपुर में दी गई शिकायत में देवराज (50) निवासी 3 जेजे, पदमपुर ने बताया कि उसकी बेटी जयपुर में टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज कुमार निवासी सिंहाना (झुंझुनूं) से हुई। मनोज ने खुद को शिक्षक और एलआईसी एजेंट बताते हुए कहा कि वह लोगों की एलआईसी पॉलिसी करता है। आरोपी ने बताया कि एलआईसी की एक खास स्कीम आई है, जिसमें एक बार 1.35 लाख रुपये जमा करने पर 10 साल बाद 7 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। लड़की ने आरोपी की बातों पर भरोसा नहीं किया और पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके पिता देवराज से संपर्क किया। देवराज आरोपी की बातों में आ गए और अलग-अलग किस्तों में कुल 1.35 लाख रुपये एलआईसी पॉलिसी कराने के नाम पर आरोपी मनोज कुमार को दे दिए। राशि देने के बाद जब देवराज ने पॉलिसी की कॉपी मांगी तो आरोपी लगातार टालता रहा। उसने कहा कि पॉलिसी उसके पास है और 10 साल बाद सीधे खाते में पैसे ट्रांसफर करवा देगा। बाद में आरोपी ने साफ कह दिया कि उसने कोई पॉलिसी नहीं की और ठगी कर ली है, अब जो करना है कर लो। पीड़ित देवराज ने पहले पुलिस थाना पदमपुर में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर एसीजेएम कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पदमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई राजेंद्र कुमार कर रहे हैं।




