Gold Silver

बीकानेर: जलहौद की चिनाई करते मिट्टी धंसी, बुजुर्ग की मौत

बीकानेर: जलहौद की चिनाई करते मिट्टी धंसी, बुजुर्ग की मौत
बीकानेर। नापासर थाना इलाके में बुधवार को एक बुजुर्ग की जलहौद की चिनाई करते समय मिट्टी धंसने से दब कर मौत हो गई। उसकी पहचान सींथल निवासी मूलाराम (62) पुत्र कालूराम के रूप में हुई है। वह सांवतसर गांव में पानी स्टोरेज के लिए हौद बनाने के लिए गए थे। हौद की चिनाई करते समय अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे वह दब गए। साथ ही ईंटे पकड़ा रही एक महिला श्रमिक भी मिट्टी में दब गई। महिला श्रमिक को तो तुरंत निकाल लिया गया, लेकिन मूलाराम को निकालने में 15 से 20 मिनट का समय लग गया। मौजूद लोग उसे निकाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26