डिग्गी में गिरने से बुजुर्ग की मौत,अचानक गिर गया डिग्गी में - Khulasa Online डिग्गी में गिरने से बुजुर्ग की मौत,अचानक गिर गया डिग्गी में - Khulasa Online

डिग्गी में गिरने से बुजुर्ग की मौत,अचानक गिर गया डिग्गी में

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजा थाना क्षेत्र के गांव भोमपुरा में रविवार रात खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के दौरान बुजुर्ग ट्रैक्टर पर सवार था तथा पास के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर के जरिए पानी खींचा जा रहा था। हादसे का शिकार हुआ बुजुर्ग ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ और बुजुर्ग डिग्गी में गिर गया।
मिट्‌टी के ढेर के पास चला रहा था ट्रैक्टर
एसएचओ करतार सिंह ने बताया कि गांव का रामेश्वरलाल (52) देर रात भोमपुरा इलाके में बने एक खेत में पानी की डिग्गी पर ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर को ट्यूबवैल से जोड़ा गया था जिससे कुछ दूर स्थित अन्य खेत तक पानी पहुंचाया जा सके। रामेश्वर लाल यह ट्रैक्टर चलाने में जुटा था। वह जहां ट्रैक्टर चला रहा था उसके एक तरफ मिट्‌टी का ढेर और दूसरी तरफ पानी की डिग्गी थी। बीच की खालीजगह पर वह ट्रैक्टर चलाकर पानी खींच रहा था। वह ट्रैक्टर पर बैठा था। संभवतया इसी दौरान ट्रैक्टर फिसला और यह डिग्गी में गिर गया। इससे ट्रैक्टर सवार रामेश्वरलाल भी डिग्गी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पानी का प्रेशर घटा तो किसान पहुंचे खेत में
गांव भोमपुरा के खेत में जहां हादसा हदसा हुआ, उससे कुछ दूरी पर अन्य खेत तक ट्यूबवैल से पानी पहुंचाया जा रहा था। रात में जब रामेश्वरलाल ट्रैक्टर सहित डिग्गी में गिर गया तो कुछ दूरी पर स्थित खेत में पानी का प्रेशर घट गया। इससे पास के खेत में पानी लगा रहे किसान कारण जानने के लिए रामेश्वरलाल वाले खेत में गए। वहां टॉर्च की रोशनी से देखा तो ट्रैक्टर के पहियों के निशान तो थे लेकिन ट्रैक्टर नजर नहीं आया। आसपास पता किया तो ट्रैक्टर डिग्गी में गिरने की जानकारी मिली। इस पर रामेश्वरलाल को भी डिग्गी में ढूंढा गया। कुछ देर बाद डिग्गी में उसका शव मिला।
सुबह दी पुलिस को सूचना
खेत मालिक ने सुबह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ करतारसिंह ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली तथा शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई । एसएचओ करतारसिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26