
पानी के टांके में डूबने से बुजुर्ग की मौत






बीकानेर। पानी के टांके में डूबने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भेलू गांव में रहने वाले सोनाराम पुत्र पब्बाराम उम्र 50 वर्ष अपने खेत में बने टांके में डूब जाने से मौत हो गई। सीआई विकास बिश्नोई ने बताया बुजुर्ग नशे का आदि था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टांके से निकलवा कर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


