दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति और मासूम की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
बीकानेर।जिले के टाउन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपति और एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार बुजुर्ग दंपति अपनी पोती को लेकर टाउन से टिब्बी की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।टाउन पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नंदराम की ढाणी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें दीपसिंह (60) पुत्र सौदागरसिंह जटसिख निवासी तारासिंह वाली ढाणी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी 10 वर्षीय पोती तनवीर कौर पुत्री परगटसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दीपसिंह की पत्नी छिंद्रपाल कौर को गंभीर चोटें होने के कारण बीकानेर रेफर किया गया, जिसकी बीकानेर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।