Gold Silver

बुजुर्ग है हमारे उपहार,उन्हें दे सम्मान

काठमांडू ,नेपाल। तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू ने जूम के द्वारा इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया।कार्यक्रम शुरुआत मंगलाचरण श्री मती वर्षा बेगवानी द्वारा सुमधुर गीतिका से किया गया। काठमांडू महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा नाहटा ने सभी का स्वागत करते हुवे कहां कि बड़े बुजुर्गों को हम भार नहीं उपहार समझे यह तभी संभव हो सकता है जब सब मिलकर उन्हें समय और दिल से सम्मान दे। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता श्रीमती पुखराज देवी सेठिया ने विषय के ऊपर अति सुंदर अभिव्यक्ति दी ओर कहा कि हम गुस्सा ओर तनाव से बचें ,तभी हमारी शारिरिक शक्ति संचित हो सकती है ओर हम आध्यात्मिक चेतना को जागृत करें।श्रीमती अंजू चौरडिया ने अपनी सुंदर कविता के माध्यम से अपने भावों को अभिव्यक्त किया।वरिष्ठ श्राविका श्रीमती मैना देवी नाहटा ने अपने अनुभव को बहुत ही सुंदर ढंग से साझा किया और सुंदर कविता के साथ अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। ललित मरोटी के अनुसार संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती नीता कोठारी ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सुमन नाहटा ने अपने व्यक्तिगत अनुभव संयुक्त परिवार के साझा किए और कहा कि बड़े बुजुर्ग उन्हीं को मिलते हैं जो भाग्यशाली होते है।आभार ज्ञापन सजग ओर कर्मठ मंत्री श्रीमती संगीता लुनिया ने किया। ओर कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन सचिव श्रीमती रेखा भंसाली ने किया। 2 घंटे चली इस संगोष्ठी में लगभग 75 महिलाओं की उपस्थित ने समाज को एक नया सन्देश दिया।

Join Whatsapp 26