
बड़े भाई ने छोटे भाई व मां के साथ की मारपीट






लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लूणकरणसर थाने में उत्तम देसर निवासी हेतराम पुत्र ज्ञानाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दिनांक 5/2/ 2022 को शाम को करीब 5:00 बजे मैं और मेरी माता वह मेरा भाई हंसराज बाड ठीक कर रहे थे उसी वक्त मेरा बड़ा भाई मनीराम जो हमसे अलग रहता है हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा फिर बाड कूदकर हाथ में चोसंगी लेकर मुझ पर हमला किया मेरे घर पर जिससे मेरे सर पर चोट लगी चोसंगी के तीन लोहे के सिरे मेरे सर में घुस गए मैं बाल-बाल बच गया कार्रवाई की जांच एएसआई भीम सिंह कर रहे हैं


