
बीकानेर से युवक को बुलाया फिर कर दी थी हत्या, पुलिस ने दो को दबोचा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। धोखे से बुलाकर हत्या करने के 27 जुलाई के मामले में पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज जांच के दौरान आरपीएस वृत्ताधिकारी धर्माराम गिला ने हत्या के मामले में अविनाश पुत्र गणेशगर गुंसाई उम्र 23 निवासी लखासर व अभिमन्यु उर्फ सेंटिया पुत्र रामगर निवासी लखासर को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को पवन कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके भाई नारायण को धोखें से बिग्गा गांव में बुलाया। जहां पर आरोपी पहले से ही घात लगाकर बैठे थें। जैसे ही नारायण वहां पहुंचा तो आरोपी भैरू,लक्षमण पुरी,आशीष गिरी व 5-6 अन्य लोगों ने लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसकी 07 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों को पहल ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी हैं।


