
बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामला: SC-ST कोर्ट में किया गया आरोपी महिपाल मदेरणा को पेश





जोधपुर: बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में आरोपी महिपाल मदेरणा के सोमवार को ट्रायल कोर्ट में मुलजिम बयान हुए. वहीं बहुचर्चित काकानी हिरण शिकार मामले में हुई सुनवाई के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान को 28 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं. मुलजिम बयान के दौरान पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को करीब 450 प्रश्नों के उत्तर देने पड़े.
450 प्रश्नों पर हुए मुल्जिम के बयान:
भंवरी देवी अपहरण हत्या के मामले में एससी एसटी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को ट्रायल कोर्ट में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के मुल्जिम बयान पूरे किए गए. बहस के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता ने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से करीब 450 प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिए.
19 सितंबर को होगी मामले में फिर से सुनवाई:
वहीं महिपाल मदेरणा के अधिवक्ता ने उनका बचाव करते हुए कहा कि महिपाल मदेरणा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ऐसे में उन्हें अनावश्यक रूप से मानसिक तनाव देना उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है.करीब 3 घंटे तक मुलजिम बयान पूरे होने के बाद महिपाल मदेरणा को वापस जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया. वहीं अब इस मामले में 19 सितंबर को अगली सुनवाई होगी, जिसमें मामले में दूसरे आरोपी शहाबुद्दीन के बयान मुलजिम बयान लिए जाएंगे.


