एक शाम अनाथ, दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम 31 को देखें वीडियों






बीकानेर। पिछले तीन साल से चेतन कोचिंग सेंटर अनाथ व दिव्यांग बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 31 दिस. को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक गंगाशहर के इंदिरा चौक में आयोजित होगा।
https://youtu.be/A6GyyuqyEAo
माली समाज में आयोजित प्रेस वार्ता में चेतन कोचिंग सेंटर के नवीन गहलोत ने बताया कि 31 दिस की शाम को आयोजित होने वाले अनाथ, दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यम से कपड़े, खाने का सामान फल, शोल, कम्बल व जूते आदि एकत्रित करेंगे जो उन बच्चों को को बांट दिया जायेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायिका पूर्व सिद्वि कुमारी, बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका, उपमहापौर राजेन्द्र पवांर, दूर्गा सिंह शेखावत, जेठानंदा व्यास, सुमति लाल बांठियां, केलाश चन्द्र गहलोत, जुगल राठी, गुलाब गहलोत प्रदेशाध्यक्ष माली समाज, जेठमल नाहटा अध्यक्ष गंगाशहर अध्यक्ष, सुमन छाजेड़ पार्षद, मंजू मानमल सोनी पार्षद, मुकेश पंवार पार्षद 24 शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ऐसे बच्चों की मदद करना ही हमारा लक्ष्य है।इस मौके पर अश्विनी रामावत, महादेव शर्मा, राजेश गहलोत मौजूद थे।


