एक साथ इतने पशुओं की मौत से ग्रामीणों में डर का माहौल






बीकानेर। ग्राम पंचायत में अज्ञात बीमारी से नौ भेड़ों व एक बकरी की मौत हो गई। भेड़ मालिक बाडका निवासी रोशन खान ने बताया कि सोमवार को दंतौर से जगासर रोड पर भारतमाला प्रोजेक्ट के प्लांट के पास में अपनी 55 भेड़ बकरियों को चराने गया था। दोपहर को पास ही एक जलकुंड बना है। इसमें सभी भेड-बकरियों ने पानी पिया ओर वापस रोही में चराने ले गया। कुछ देर बाद भेड़-बकरियों गश खाकर गिरने लगी और नौ भेड़ व एक बकरी मर गई। इस बारे में दंतौर पुलिस थाने में सूचना दी तो मौके पर दंतौर एसएचओ भजनलालपहुंचे और मौका मुआयना किया तथा खाजूवाला पशु चिकित्सालय सूचना कर डॉक्टर को बुलाया गया तो खाजूवाला चिकित्सक पहुंचे व 45 भेड़ बकरियों का इलाज शुरू कर दिया।


