एक लड़के व युवक ने मौत को लगाया गले






बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस संबंध में मृत की पत्नी की कोटगेट पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। मूलत: जयपुर व हाल रानी बाजार क्षेत्र में किराए के मकान में निवास कर रही पत्नी शीला ने बताया कि दस साल से वह पति संदीप कुमार के साथ बीकानेर में रह रही थी, पिछले दो माह से पत्नी-पति रानी बाजान दुर्गा माता-मंदिर के पास आमीन खा के मकान में रहते है। गुरुवार को पति संदीप कुमार शाम चार बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं नोखा में 15 वर्षीय लड़के ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के खाखी बाबा के सामने रहने वाले बसंत राजपुरोहित का पुत्र लक्ष्य (15) अपने ही घर में फांसी पर झूल गया, जिससे की उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


