एक किलो 500 ग्राम अवैध डोडा सहित तीन जनों को पकड़ा






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के अवैध डोडा पोस्त पकडऩे के निर्देश पर गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारिणा ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए तीन जनों को एक किलो 500 ग्राम डोडा सहित पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दस गौदाम वाली गली चौधरी कॉलोनी में तीन युवकों के पास अवैध रुप से डोडा पोस्त है जो बेचने के फिराक में है। इस पर थानाधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर करण पुत्र चतर्भुज, पृथ्वीसिंह पुत्र दीपचंद, ओमेन्द्र पुत्र भंवरलाल रावतों का मौहल्ले को पकड़ा तथा इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से करीब एक किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएक्स के तहत मामला दर्ज किया है।


