
आपणी गुवाड़ की हथाई के तहत पीसीसी सचिव डॉ राजेंद्र मूंड के नेतृत्व में जनसंपर्क तीसरे दिन भी जारी






। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा 18 जून को खिंयेरा में होगी किसान चौपाल।
इलाके के गांव- गांव पहुंच गुवाड़ में महंगाई राहत कैंप और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे पीसीसी सचिव डॉ मूण्ड –
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव खियेंरा में 18 जून को होने वाली किसान चौपाल के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम आपणी गुवाड़ हथाई पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में तीसरे दिन भी जारी रहा।
आपणी गुवाड़ हथाई के तीसरे दिन पीसीसी सचिव डॉ मूण्ड ग्राम मोखमपुरा, मनोहरिया, बड़ेरन,
ढाणी लक्ष्मीनारायणसर, कांकड़वाला, सहनीवाला, फूलदेसर और रोझां में पहुंचें एवं केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पर जमकर बरसे उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर ग्रामीणों के साथ हथाई की, मूण्ड ने कहा केंद्र सरकार की नीति जन विरोधी है, राज्य की कांग्रेस नीत सरकार जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए महंगाई राहत कैंप के जरिए आम जन को राहत देने का सफल प्रयास राज्य सरकार ने किया है। इसके साथ ही मूण्ड ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पहुंचकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं पंजीयन करवाने का आह्वान भी किया।
मूंड ने सभी गांवों की गुवाड़ में गांव के सभी ग्रामीणों को 18 जून को खिंयेरा गांव में होने वाली किसान चौपाल में आने हेतु निमंत्रण दिया।
गुवाड़ की हथाई में भारी संख्या में किसान साथियों, युवा साथियों ने मूंड को किसान चौपाल को सफल बनाने का भरोसा दिलाया।
मूंड के साथ तोलाराम गोदारा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, यूथ कांग्रेस के प्रभु गोदारा, बंशी हुड्डा, हेतराम गोदारा, जगदीश गोदारा, विक्रम जांगू, संदीप बिश्नोई, गौरीशंकर मौजूद रहे।


