
आठवीं बोर्ड:सत्रांक सात तक ऑनलाइन भरने होंगे





आठवीं बोर्ड:सत्रांक सात तक ऑनलाइन भरने होंगे
बीकानेर आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के सत्रांक 7 अप्रैल तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। पंचायत शिक्षा विभाग परीक्षा राजस्थान बीकानेर में इस संबंध में सभी डायट प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी किए हैं। 17 मार्च से सत्रांक अपलोड करने के लिए पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विदित रहे हैं 10वीं और 12वीं कक्षा के सत्रांक अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित है। 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संबंधित जिलों के लिए परीक्षा सामग्री भिजवा दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |