[t4b-ticker]

बीकानेर के आठ खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन

बीकानेर के आठ खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन

बीकानेर। जिले के आठ स्कूली खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है। इनमें से चार खिलाड़ी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर और दो खिलाड़ी लूणकरणसर ब्लॉक के हैं। वहीं दो छात्राओ का भी चयन हुआ है।

ये खिलाड़ी 23 से 28 दिसंबर तक जबलपुर, मध्यप्रदेश में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के कौच शशि शेखर जोशी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के जितेंद्र कुमार, लोकेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह रावत, प्रदीप कुमार और खोखराणा के सुभाष गोदारा व खियेरा के युवराज भादू शामिल हैं।वहीं छात्रा निर्मा व प्रियंका का भी राजस्थान छात्रा टीम में चयन हुआ है।

इन खिलाड़ियों का 19 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान टीम में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर खो खो संघ के असगर अली,राजस्थान 17 वर्ष खो खो टीम के मुख्य कौच मोहनलाल कस्वां, खियाराम, बद्रीनारायण शर्मा आदि प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी वहीं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

Join Whatsapp