
जमीनी विवाद में झगड़ा करने जा रहे आठ लोगों को पकड़ा, दो गाडिय़ां बरामद की




खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारूख़ीरा (15 जेएमडी) पुलिस थाना जामसर में जमीनी विवाद में सार्वजनिक परिशांति भंग करने के प्रयास में पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी विजेंद्र शीला की तत्परता से आठ व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये सभी ज़मीनी विवाद में क़ब्ज़ा करने की नियत से झगड़ा फ़साद करने की तैयारी के साथ मौक़े पर जा रहे थे। इनमें से सलमान के पास से एक बर्छी बरामद होने पर 4/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया और बाक़ी अन्य को शांति भंग में गिरफ़्तार किया गया है। इनके क़ब्ज़े से दो वाहन भी बरामद किए गए।




