पूगल में रह रहे है आठ जनों पर पाकिस्तानी होने का आरोप,संदिग्धता के चलते मामला दर्ज

पूगल में रह रहे है आठ जनों पर पाकिस्तानी होने का आरोप,संदिग्धता के चलते मामला दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में आठ जनों पर पाकिस्तान के संदिग्ध नागरिक होने के मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ में रूपसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि ये आरोपी पाकिस्‍तानी हैं और लंबे समय से अवैध रूप से बीकानेर के पूगल इलाके में रह रहे हैं। इस मामले में पुलिस पासपोर्ट अधिनियम, आपराधिक विधि संशोधन अधिनिमय,फोरेन ओर्डर एक्‍ट के तहत जांच शुरू की है।जानकारी के अनुसार पूगल थाना क्षेत्र के गांव 6 केडब्‍ल्यू एम भांडेवाली निवासी रूप सिंह राजपूत पुत्र पारु सिंह के अनुसार गांव भांडेवाली में 8 लोग संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी हैं। जिन नागरिकों को पाकिस्‍तानी बताया गया है उनमें सुरेश सिंह पुत्र सरदार सिंह राजपूत निवासी पाकिस्‍तान हाल निवासी वार्ड नंबर पार्वती तलाई पूगल, सरदार सिंह पुत्र शेम्‍बु सिंह, स्‍वरूपसिंह पुत्र सरदार सिंह, छगन कंवर पत्‍नी सरदार सिंह निवासी पाकिस्‍तान,देवी कंवर पत्‍नी विक्रम सिंह पुत्री सरदार सिंह निवासी भांडेवाली गांव तहसील पूगल, मीनाकंवर पत्‍नी लोंग सिंह पुत्री सरदार सिंह निवासी कुम्‍हार वाला तहसील पूगल, अमर सिंह पुत्र नत्‍थूसिंह निवासी पार्वती तलाई पूगल, नारायणराम पुत्र भीखाराम जाट निवासी राणीसर के नाम शामिल हैं। थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |