उपचुनाव में जीते प्रत्याशी के काफिले पर पत्थरबाजी करने के मामले में आठ लोग गिरफ्तार

उपचुनाव में जीते प्रत्याशी के काफिले पर पत्थरबाजी करने के मामले में आठ लोग गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में जिला परिषद उपचुनाव परिणाम के हुई हिंसक झड़प में पांचू पुलिस ने कार्रवाई आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 15 फरवरी को परिवादी सुरेश भादु पुत्र भागीरथराम जाति बिश्नोई निवासी सरेंचा पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर हाल उप निरीक्षक पुलिस थाना नोखा ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि सुरेश भादु उनि आईसी थानाधिकारी नोखा मय जाप्ता सरकारी बोलेरो डीआर महेन्द्रसिंह सीटी, अमरसिंह सीटी, हेतराम सीटी, सीताराम सीटी, जयप्रकाश सीटी मौखिक आदेश नोखा सीओ के अनुसार जिला परिषद सदस्य उप चुनाव के रिजल्ट के बाद कानून व्यवस्था डयूटी हेतु गांव कुदसु पुलिस थाना पांचू को रवाना हुआ था। गांव कुदसु में रामनिवास हैड कानि जो पूर्व से तैनात उपस्थित मिला। जिस पर गली आम नजद सम्पत फौजी के सामने गश्त की गई। तो उसी समय वहां खडे 50-60 व्यक्ति आये ओर बोले कि यहां गश्त करने की जरुरत नहीं है। उनमें से जयप्रकाश डायरेक्टर ने कहा कि यहां से मैं जीते हुए प्रत्याशी की गाडिय़ों को नहीं निकलने दूंगा और अगर आयुष भादु यहां से निकला तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा। तब मैने उपस्थित लोगों को समझाईश की तथा रामनिवास हैड कानि पुलिस थाना पांचू एवं हमराही जाप्ता को कानून व्यतवस्था डयूटी के लिये सतर्क रहने की हिदायत की गई। लगभग 03 बजे के आसपास जीते हुए प्रत्याशी आयुष भादु अपने कार्यकर्ताओ के साथ अपने निवास स्थान कुदसु में मैन रास्ता से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे, उसी समय 50-60 आदमी अपने हाथों में पत्थर लेकर आये ओर आयुष भादु के साथ आई हुई गाडिय़ों पर पत्थर मारने लगे। जिससे गाडियों के शीशे टुट गये। इस दौरान पुलिस जाब्ते काफी बीच बचाव किया, परंतु यह लोग नहीं माने और कहने लगे हम ईधर से नहीं जाने देंगे। जयप्रकाश जोर जोर से कहने लगा इनके हाथ पैर तोड डालो। जिस पर पुलिस ने बड़ी मुशकिल से इन लोगों का बीच बचाव कर आयुष भादु की गाडिय़ों को निकलवाया तथा इन लोगों को समझाईश की गई। गाडिय़ों पर पत्थर मारने वाले लोगों को पुलिस थाना पांचू के हैड कानि रामनिवास ने पहचान कर बताया कि बाबुलाल पुत्र शंकरलालख् रामकुमार पुत्र शंकरलाल, बनवारीलाल पुत्र शंकरलाल, जयप्रकाश डायरेक्टर, फुलाराम पुत्र बगडराम, रामनिवास पुत्र मानाराम, शिवराज पुत्र पतराम, विकास पुत्र बनवारी, सहीराम पुत्र हेमाराम, रामनिवास पुत्र धुकलराम, सुनिल उर्फ सोपु भादु, रविन्द्र पुत्र ईमीलाल, रविन्द्र पुत्र हसंराज करीर, रामकुमार पुत्र धर्माराम भादु एवं भगवानाराम व करीब 30-40 अन्य लोग थे। इसी दौरान हारा हुआ प्रत्याशी सम्पत भादु अपनी नई थार रॉक्स ब्लेक कलर की गाड़ी को घर से लेकर आया। तथा जीते हुए प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं की गाडिय़ों के आगे खड़ी कर दी। जिसको पुलिस ने बड़ी मुशकिल से हटाया। इतने में ओमप्रकाश भादु भी गाड़ी लेकर बीच में लगाने लगा। जिसको समझाईश कर हटाया गया। इस दौरान पुलिस राजकार्य कर रही थी तो इन लोगों ने जान बुझ कर राज कार्य में बाधा पहुंचाई तथा उपनिरीक्षक सुरेश भादू के साथ धक्का मुक्की की। उसके बाद सुरेश भादू द्वारा वृत्ताजधिकारी वृत्त नोखा को सूचना दी गई तो मौके पर थानाधिकरी देशनोक व थानाधिकारी रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू मौके पर पहुंचने के बाद पत्थर बाजी करने वाले लोग ओमप्रकाश, बनवारीलाल, बाबुलाल, सम्पत, रामनिवास, रविन्द्र, ईमीलाल, अनिल को दस्तयाब किया गया।
पुलिस के अनुसार उपद्रवीयों ने कानून व्यवस्था मे नियोजित पुलिस बल को भयाक्रांत करने एवं राजकार्य मे बाधा जानबुझकर पैदा की तथा पुलिस बल पर हमला किया एवं राजकार्य मे बाधा डाली गई । जिस पर प्रकरण संख्या 42/2025 पीएस पांचू दर्ज कर अनुसंधान रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू द्वारा शुरु किया गया।

इनको किया गिरफ्तार

रविवार को पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 42 में आरोपी ईमीलाल पुत्र राजुराम भादू निवासी कदूसू, अनिल पुत्र बनवारीलाल खदाव निवासी कदूसू, बाबूलाल पुत्र शंकरलाल भादू निवासी कदूसू, बनवारीलाल पुत्र शंकरलाल भादू निवासी कदूसू, ओमप्रकाश पुत्र शंकरलाल भादू निवासी कदूसू, सम्पतलाल पुत्र शंकरलाल भादू निवासी कदूसू, रामनिवास पुत्र धुकलराम भादू निवासी कदूसू, रविन्द्र पुत्र ईमीलाल भादू निवासी कदूसू को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |