
बीकानेर संभाग में मिले आठ नये पॉजिटिव रोगी,आंकड़ा पहुंचा 11020





जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 144 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई। आज सुबह मिले मरीजों में सबसे अधिक जयपुर जिले में एक साथ 61 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा भरतपुर 30,बाड़मेर 4,अलवर 11,चूरू 7,दौसा 3,डूंगररपुर 1,गंगानगर 1,जालौर 2,झालावाड़ 2,जोधपुर 8,कोटा 6,सवाईमाधोपुर 1,सीकर 5 व अन्य राज्य से एक संक्रमित मरीज मिला। राज्य में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11020 हो गया जबकि 251 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |