Gold Silver

पकड़े गये आरोपी से आठ मोटरसाइकिल व 24 मोबाइल बरामद

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले से गायब हुई मोटरसाइकिल को खोज निकालने में पुलिस को फिर सफलता हाथ लगी है। जिला स्पेशल टीम व सदर थाना की टीम ने करीब आठ मोटरसाइकिल व दो दर्जन मोबाइल के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने इस मामले में जयसिहं मगरा निवासी हाल मुरलीधर व्यास नगर में रहने वाले 21 वर्षीय श्याम सुन्दर विश्नोई को पकड़ा है। जिसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के 24 मोबाइल व 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस टीम में सउनि रामकरण,हैड कानि कानदान,अब्दुल सतार,दीपक यादव,लक्ष्मण नेहरा,कानि लखविन्द्र,वासुदेव,योगेन्द्र,दलीप सिंह,सवाईसिंह,पूनम चंद आदि शामिल है। पकड़ गये आरोपी के खिलाफ नयाशहर थाने में 379 का एक मुकदमा भी चल रहा है। भदौरिया ने बताया कि श्याम सुन्दर शातिर प्रवृत्ति का चोर है। जो मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी का आदतन अपराधी है। पीबीएम परिसर व बीकानेर शहर के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी किये है। इससे पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26