आठ लाख के गड्डे गायब,पूर्व सरपंच-ग्राम विकास अधिकारी की कारस्तानी

आठ लाख के गड्डे गायब,पूर्व सरपंच-ग्राम विकास अधिकारी की कारस्तानी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र व राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खातमे के जतन कर रही है। लेकिन भ्रष्टाचार खत्म होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते रोजाना अनेक मामले उजागर हो रहे है। एक ऐसा ही मामला गुंसाईसर ग्राम पंचायत का है। जहां आठ लाख रूपये के गड्डे की गायब हो गये। जिसकी शिकायत जिला कलक्टर को एक ग्रामीण पूनज जाट ने की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम में गुंसाईसर में हुए सीसी ब्लॉक कार्य में पूर्व सरपंच सरोज जाखड़ व ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरी देवी ने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया है।
आरटीआई में हुआ खुलासा
जाट की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में बताया गया कि गांव में क्रमांक संख्या 21 में सीसी ब्लॉक कार्य होना है। जो कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से काली माता के मंदिर की तरफ होना बताया गया। जिसकी स्वीकृति राशि दस लाख और लागत राशि 999823 बताई गई है। जो टीएमसी योजना के तहत 2016-17 में बताई गई है। इसी तरह मेघवालों की गुवाड़ मय चौक माताजी मंदिर की तरफ सीसी ब्लॉक का कार्य सात लाख की स्वीकृति से बनाने की बात सामने आई। जबकि यहां टीएमसी योजना से पूर्व में एक लाख 81 हजार से अधिक राशि का काम हो चुका है।यहीं नहीं गांव में विभिन्न स्थानों पर 300 सोख्ते गड्डे बताएं गये है। जिनकी एक की कीमत 8000 रूपये बताई गई है। इनमें से सिर्फ 198 गड्डे ही बने हुए है। 102 गड्डे गायब है। ऐसे में करीब 81600 रूपये के गड्डे धरातल पर बने हुए ही नहीं है।
हो चुकी है एफआईआर,नहीं हो रही कार्यवाही
इस मामले को लेकर पूर्व सरपंच सरोज देवी व ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरी देवी के खिलाफ 25 सितम्बर 2020 को नापासर थाने में एफआईआर हो चुकी है। इन पर धारा 409,420,467,120 बी की धाराएं लगाई गई है और जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के पास है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही नहीं की जा रही है।
रिकार्ड ही कर दिए गायब
शिकायतकर्ता जाट ने बताया कि सूचना के अधिकार में मांगी गई सूचना के जबाब में तत्काल ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर देवी ने मुझे जो रिकार्ड दिये वे मैनें आपको दे दिये है। बाकी पिछला रिकार्ड यहां नहीं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |