
आठ दिन पहले नहर में डूबे युवक का मिला शव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में आठ दिन पहले इंदिरा गांधी नहर में गिरे युवक का शव आज बरामद हो गया। 8 दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि आरडी 559 पर युवक का शव मिला है। पिछले गुरूवार को पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ था और युवक नहर में डूब गया था। मृतक छत्तरगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र गज्जेसिंह था।


