Gold Silver

चोरी के आठ मामले दर्ज : बीकानेर के करणी माता, गंगा मंदिर और पंचमुखा हनुमान मंदिर में चोरी, सरकारी छात्रावास को भी नहीं छोड़ा

 

बीकानेर। बीकानेर में चोरी की वारदात रूकने की बजाया दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि चोर भगवान मंदिरों को भी निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इन चोरों को पकडऩे और वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। एक ही दिन में चोरी के आठ मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें तीन मंदिरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर, गोगागेट सर्किल के पास गंगा मंदिर और रानी बाजार स्थित पंचमुख हनुमान मंदिर में चोर रुपए और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। उधर, खाजूवाला के सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से भी चोर इलेक्ट्रिक सामान व पंखे चोरी हुए हैं।

सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर के कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सदर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा है कि एक मार्च की रात को निज मंदिर से तीन अज्ञात व्यक्ति चांदी के छत्तर व अन्य जेवरात चोरी कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। घटना के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

गोगागेट के पास स्थित गंगा मंदिर में भी चोरी हुई है। कर्णप्रिय तिवाड़ी ने एफआईआर करवाई है कि चोर एक मार्च की रात को मंदिर से नगदी और सामान चोरी कर ले गए। अज्ञात चोरों के बारे में पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

रानी बाजार स्थित पंचमुख हनुमान में चोरी की वारदात हुई है। जहां देवकिशन माली ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि दो मार्च की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर मंदिर में रखे दानपात्र से रुपए चोरी कर ले गए।

कोटगेट थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में भगवानपुरा केजी कॉम्पलेक्स के पास रानी बाजार निवासी अरुण कुमार यादव ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 25 फरवरी की रात को उसके घर में अज्ञात व्यक्ति घुसा जो 35 हजार रुपए चोरी कर ले गया।

नयाशहर थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी हुई है। इस संबंध में बंगलानगर निवासी कानसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 26 फरवरी को उसके निवास स्थान भूतनाथ मंदिर के सामने वाली गली में शिव बालक स्कूल के पास बंगलानगर से कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे का मोबाइल व पर्स चोरी कर ले गया।

बस में सवार महिला यात्रियों की बैग से चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह मुकदमा बंगलानगर निवासी बाबुलाल पुत्र हेमाराम ने दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 फरवरी को पुगल फांटे से उसकी बेटी पारू व बेटे की बहू चंदा बीकानेर डीपो की बस से छत्तरगढ़ को रवाना हुई थी। रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने बैग काटकर सोने-चांदी के जेवरात व पांच हजार रुपए निकाल लिये।

उधर, खाजूवाला में सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से चोर इलेक्ट्रिक सामान और पंखे ले गए। छात्रावास निरीक्षण करने गए बेअंत सिंह ने खाजूवाला थाने में एफआईआर करवाई है। आरोप है कि यहां बिजली की वायरिंग सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पंद्रह पंखे, दो सौ स्विच बोर्ड, 16 डिस्ट्रिब्यूशन बोर्ड भी गायब हो गए। इसी छात्रावास में नवंबर महीने में भी चोरी हुई थी।

इसी तरह, गजनेर थाना क्षेत्र की अक्कासर गांव की रोही में चारी की घटना होना सामने आया है। जहां अक्कासी निवासी सहीराम पुत्र चंपाराम जाट ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिए गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें अक्कासर निवासी राजूराम, चंपाराम, गोपालराम व दो अज्ञात व्यक्ति ने उसकी ढाणी में घुसकर सोने की ठुसी, छ:फूल, चार मीनिया सोने की, पांच हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।

Join Whatsapp 26