[t4b-ticker]

इस बार नहीं होगी ईदगाह में  ईद-उल-फितर की नमाज,सुने विडियो

शहर काजी ने बीकानेर के मुस्लिम समाज को की अपील
बीकानेर।माहे रमजान के बाद आने वाली ईद उल फितर की नमाज इस बार ईदगाह में नहीं पढ़ी जाएगी। शहर काजी मुस्ताक अहमद ने बताया कि कोरोनावायरस की महामारी के कारण  पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने देश भर में लॉक डाउन के कारण सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों  को नहीं करने का आह्वान किया था । इसलिए इस बीमारी को देखते हुए  ईदगाह की वजह  घरों में ही  इबादत की जाएगी ।इस तरह से मुस्लिम समाज भी प्रशासन के साथ लगातार सहयोग करता आ रहा है ।
https://youtu.be/az4GF7ZXi3c
ईदगाह कमेटी के संरक्षक हाफिज फरमान अली ने बताया कि जब से लॉक डाउन लगा है और प्रशासन ने कहीं भी इकट्ठे होकर कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं करने की सलाह दी थी उसी बात को  ध्यान में रखते हुए  सभी मुस्लिम समाज के लोग पूरे रमजान के महीने में घरों में बैठकर ही इबादत की थी। और इसी तरह ईद-उल-फितर की नमाज में चार नवफिल पढ़ने के बाद इस बीमारी  से छुटकारा पाने के लिए अल्लाह से दुआ की जाएगी और देश भर में इंसान पर आने वाली इस मुसीबत से और इस बीमारी से छुटकारा मिले इसके लिए दुआ की जाएगी।
Join Whatsapp