
सद्भाव एवं भाई चारे का पर्व है ईद- डाॅ. कल्ला





बीकानेर । ऊर्जा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी डी कल्ला ने रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद अकलियत के सभी भाईयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान माह की इबादतों और रोजे के बाद जलवा अफरोज हुआ ईद उल फितर का त्यौहार खुदा का इनाम है, खुशखबरी की महक है, खुशियों का गुलदस्ता है और रौनक का जश्न है। इसलिए ईद का चांद नजर आते ही माहौल में खुशियों का उल्लास छा जाता है । सभी लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं तो उनके चेहरों पर एक पवित्र खुशी दमकती नजर आती है। इससे इंसानियत का पैगाम पूरे माहौल में फैलता है। डाॅ. कल्ला ने कहा कि समाज के सभी लोग आपस में मिलते हैं और खुशी मनाते हैं। दान (फितरा) के जरिए समाज के गरीब वर्ग के लोगों की मदद करते हैं, ईद का भाव खुदा को याद करना है। उन्होंने कहा कि माहे रमजान तैयारी और आत्म विश्लेषण का महीना था। रोजा, अगर ठहराव था तो ईद उस ठहराव के बाद आगे की तरफ बढ़ना है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में लाॅक डाउन के चलते सभी लोगों ने नमाज घर में अदा कर सरकार और प्रशासन के साथ जो सहयोग किया है वह भी अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है इस पूरे माह में रोजे रखे जाते हैं और इस महीने के खत्म होते ही दसवें माह में शव्वाल शुरू होता है इस माह की पहली चांद रात ईद की चांद रात होती है इस रात का इंतजार वर्षभर खास वजह से होता है क्योंकि आज की रात दिखने वाले चांद से ही इस्लाम के बड़े त्यौहार ‘ईद उल फितर’ का ऐलान होता है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अल्लाह इस दिन अपने इबादत करने वाले बंधुओं को बख्शीश व इनाम से नवाजता है। इसी बक्शीश व इनाम के दिन को ईद उल फितर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ईद के दिन सभी भाई सिवइयों या शीर खुरमें से मुंह मीठा कर खुशी का इजहार करते हैं। उन्होंने बीकानेर सहित प्रदेशभर में अकलियत के भाईयों से गुजारिश की है कि वे कोरोना की लड़ाई में एकजुट होकर रहें। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें। उन्होंने इस मुबारक मौके पर उम्मीद जताई है कि कोरोना की जंग में सब कंधे से कंधा मिलाकर सरकार और प्रशासन के साथ रहेंगे।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में आपने जिस धैर्य और संयम के साथ कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन का साथ दिया है आगे भी सभी का सहयोग बना रहेगा। उन्होंने कहा कि मीठी ईद के बाद एक बार फिर बीकानेर के मिठास की खुशबू पूरे प्रदेश और देश में पहले की भांति फैलती रहेगी।


